Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 12:35 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के बाद सोमवार देर रात भारत लौट आए हैं। प्रधानमंत्री ने सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई विश्व नेताओं से मुलाकात कर जलवायु परिवर्तन और डिजिटल क्रांति जैसे मुद्दों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, "अलविदा फ्रांस! तीन देशों फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन की सार्थक यात्रा संपन्न। इस दौरान द्विपक्षीय और बहुपक्षीय वार्ताएं हुईं।
पीएम मोदी ने भारत और और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और मुद्दों पर भी चर्चा की। पीएम ने कहा पाक के साथ सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं और इस में किसी अन्य पक्ष की कोई भूमिका नहीं है। वहीं कश्मीर के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान आपस में बातचीत कर हल निकाल सकते हैं। कश्मीर का नाम लिये बिना प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट शब्दों में भारत का रुख एक बार फिर दोहराया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के समक्ष अशिक्षा, बीमारी और गरीबी जैसी कई चुनौतियां हैं, जिनका भारत और पाकिस्तान मिलकर सामना कर सकते हैं।
अनुच्छेद ३७० के तहत जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म किये जाने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली द्विपक्षीय बैठक थी। पिछले दिनों राष्ट्रपति ट्रंप ने जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर मध्यस्थता करने संबंधी बयान दिया था हालांकि, ट्रंप प्रशासन ने हमेशा माना है कि जम्मू-कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा है। अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रौं के उस बयान के दो दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से बात करेंगे और उनसे कहेंगे कि वे तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की राह पर जाने के बजाए आपसी बातचीत का रास्ता अपनाएं।
पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के मुद्दे को कई बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में भी उठाने की कोशिश की और इस पर विशेष बैठक की मांग की। हालांकि, इन कोशिशों में भी पाकिस्तान नाकाम रहा और उन में इस मुद्दे पर सिर्फ़ बंद दरवाज़ों के भीतर ही चर्चा हुई। इस बैठक में भी ब्रिटेन, फ़्रांस, रूस और अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय वार्ता का समर्थन किया। चीन ऐसा इकलौता देश रहा जिसने पाकिस्तान की हां में हां मिलाई।
...