मोदी ने वसुंधरा को दी जन्मदिन की बधाई

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 04:21 PM IST


मोदी ने वसुंधरा को दी जन्मदिन की बधाई

देश भर में किया जा रहा है बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का विस्तार
Mar 8, 2018, 1:33 pm ISTNationAazad Staff
Vasundhara Raje
  Vasundhara Raje

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने अपने शुभकामना एवं बधाई संदेश में कहा,“ राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा जी को जन्मदिन की बधाई। अपने लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने राजस्थान और हमारे देश के लोगों की परिश्रम के साथ सेवा की है। ईश्वर से उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना है।”

वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि जिस प्रकार दिसंबर 2014 में झुंझुनू से बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ आंदोलन राज्यभर में शुरू हुआ था, उसी उत्साह के साथ महिला दिवस पर इस अभियान के विस्तार कार्यक्रम में शामिल हों।

उन्होने कहा कि पीएम मोदी द्वारा चालाई जा रही योजना बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का प्रसारण करवाया जाएगा। इस कार्यक्रम का प्रसारण कक्षा 6, 7, 8 व  9 तथा कक्षा 11 के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। बहरहाल इस कार्यक्रम के तहत शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए जारी कर दिया गया है।

...

Featured Videos!