शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी ने बापू-अटल और शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Monday, Jan 12, 2026 | Last Update : 09:53 PM IST


शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी ने बापू-अटल और शहीदों को दी श्रद्धांजलि

लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद आज शाम सात बजे नरेंद्र मोदी दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे और दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे। इससे पहले उन्होंने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और वहीं वॉर मेमोरियल पर जाकर शहीदों को याद किया।
May 30, 2019, 10:14 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम ७ बजे दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले नरेंद्र मोदी ने दिन की शुरुआत बापू की समाधि राजघाट पर जाकर उन्हें नमन से की। उसके बाद उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और नैशनल वॉर मेमोरियल में देश के लिए जान न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री (पूर्व) हरदीप सिंह पुरी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे।

आज शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन के परिसर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया है। नरेंद्र मोदी  आज दूसरी बाद प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंग उनके साथ कैबिनेटके अन्य मंत्रीयों को भी  शपथ दिलाई जाएगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद टीम मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए BIMSTEC देशों के प्रमुख भारत पहुंच गए हैं। कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस भव्य समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके है। बताया जा रहा है कि इस समारोह में  करीब ६००० मेहमान दिल्ली पहुंच गए हैं।

...

Featured Videos!