Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 07:20 PM IST
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस आज यानि बुधवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों को आज सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान 'चैम्पियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड' से सम्मानित किया जाएगा।
बता दें कि यह सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के नेतृत्व और 2022 तक भारत में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने व प्लास्टिक से मुक्त कराने के संकल्प के लिए दिया जा रहा है। पीएम मोदी एवं फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुएल मैक्रों को स्थायी विकास एवं जलवायु बदलाव के क्षेत्र में अनुकरणीय नेतृत्व और सकारात्मक कदम उठाने के कारण इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। पीएम मोदी के अलावा यह सम्मान 5 अन्य व्यक्तियों और संगठनों को भी दिया गया है।
बता दें कि यह पुरस्कार भारत की एक अंतर्राष्ट्रीय पहचान भी है खासकर सौर पार्क और नवीकरणनीय ऊर्जा के क्षेत्र में है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस आज पीम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। बता दें कि गुतारेस भारत दौरे पर आए हुए हैं।
...