Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 09:37 PM IST
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को बुधवार रात पेट में दर्द की शिकायत के बाद राज्य के गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया था। बता दें कि यहां पारिकर का अग्नाशय की बीमारी का इलाज चल रहा है।
मुम्बई के लीलावती अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर्रिकर का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी शाम में करीब 15 मिनट अस्पताल में रहे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस थे।' उससे पहले आज अस्पताल प्रशासन ने कहा था कि पर्रिकर पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है।
बहरहाल पर्रिकर को 15 फरवरी को मुंबई के इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पर्रिकर इसके पहले मोदी मंत्रिमंडल में रक्षामंत्री थे।
बता दें कि गोवा विधानसभा चुनाव में कल से बजट सत्र शुरु होने वाला है। जो तीन दिन तक चलेगा। यह सत्र मध्य मार्च तक चलना था लेकिन अब पर्रिकर के अस्वस्थ रहने के चलते तीन दिन में ही समाप्त कर दिया जाएगा। अब राज्य का बजट 22 फरवरी की जगह 20फरवरी को पेश होगा।
...