Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 05:29 AM IST
जम्मू-कश्मीर में धारा ३७० हटने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर सकते हैं। पीएम मोदी अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने और इसे दो केंद्र शासित क्षेत्रों में तब्दील करने के फैसले पर बात करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी आम लोगों को इस बिल के प्रावधानों की भी जानकारी देंगे।
माना जा रहा है कि राष्ट्र के नाम इस संदेश में प्रधानमंत्री पाकिस्तान की ओर से बौखलाहट में हो रही कार्रवाई का जवाब भी देंगे।फिलहाल इस संबोधन के समय की जानकारी नहीं दी गई है।
बता दें कि कश्मीर में आर्टिकल ३७० हटने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान ने बुधवार को भारत के साथ अपने सभी कारोबारी रिश्ते खत्म करने का एलान किया है। साथ ही वायु मार्गों को भी आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है।
पीएम मोदी ने आखिरी बार २७ मार्च को राष्ट्र को किया था संबोधित
मालूम हो कि पीएम मोदी ने अंतिम बार देश को लोकसभा चुनाव से पहले २७ मार्च को सैटेलाइट रोधी मिसाइल द्वारा एक जीवित सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता की घोषणा करते हुए राष्ट्र को संबोधित किया था।
...