अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस: PM मोदी ने 55 हजार लोगों के साथ किया योगासन

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 04:07 AM IST


अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस: PM मोदी ने 55 हजार लोगों के साथ किया योगासन

18 हज़ार फीट की ऊंचाई पर जवानों ने किया सूर्य नमस्कार
Jun 21, 2018, 10:03 am ISTNationAazad Staff
Yoga
  Yoga

आज विश्वभर में चौथा योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 55 हजार लोगों के साथ योगासन किया। यहां युवाओं के साथ ही बुजुर्ग भी योग कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी सहित हजारों साधकों ने कपालभाती, अनुलोम-विलोम और भ्रामरी प्राणायाम किया।

योगासन की शुरुआत नमस्कार मुद्रा में शांति पाठ करने के साथ की गई। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हजारों साधकों ने तीन बार 'ऊँ' का उच्चारण किया और योगाभ्यास कार्यक्रम शुरू किया। बता दें कि आज के दिन को योग दिवस के लिए इसलिए चुना गया क्यों कि यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। पहली बार विश्व योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया।

इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुलाब का तेल भेंट कर पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम ने सभी का अभिनंदन किया। सीएम रावत ने हर एक उत्तराखंडवासी की तरफ से पीएम मोदी को धन्यवाद कहा गया। उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए गौरव का दिन है। योग दिवस की मेजबानी देकर आपने हमें धन्य किया है। वहीं कोटा में बाबा रामदेव वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी में है. यहां एक साथ 2 लाख लोग योग कर रहे हैं।

...

Featured Videos!