पीएम ने 129 जिलों के लिए शहरी गैस वितरण परियोजनाओं की आधारशिला रखी

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 08:27 PM IST

पीएम ने 129 जिलों के लिए शहरी गैस वितरण परियोजनाओं की आधारशिला रखी

पीएम मोदी ने 129 जिलों के लिए शहरी गैस वितरण परियोजनाओं की आधारशिला रखी इस परियोजना से देश के 35 फीसदी क्षेत्र में बसी 50 फीसदी आबादी को लाभ मिलेगा। साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
Nov 23, 2018, 12:23 pm ISTNationAazad Staff
PM Modi
  PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 65 भौगोलिक क्षेत्रों के 129 जिलों के लिए शहरी गैस वितरण परियोजनाओं की आधारशिला रखी।  इस परियोजना के तहत जिलों में वाहनों के लिये सीएनजी और घरों में रसोई गैस की सुविधा दी जाएगी। इस मौक पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन सभी परियोजनाओं के अमल में आने के बाद देश के करीब 400 जिलों में प्राकृतिक गैस के रूप में स्वच्छ ईंधन उपलब्ध होगा और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाये बिना देश में ऊर्जा का विकास होगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

इस परियोजना से देश की आधी आबादी को फायदा पहुंचेगा, इस परियोजना के तहत देश के 26 राज्य शामिल होंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गैस वितरण परियोजनाओं के लिए 10वीं बोली चक्र का भी शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गैस वितरण परियोजनाओं के विस्तार से एक लघु पारिस्थितिकी तंत्र पैदा होगा। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि, शहरों में नेटवर्क विस्तार के लिये 10वें दौर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पाइप के जरिये रसोई गैस सुविधा पाने वाले परिवारों की संख्या 2 करोड़ तक पहुंच जाएगी।

...

Featured Videos!