Thursday, Jan 09, 2025 | Last Update : 01:36 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा चुनाव २०१९ के लिए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 'मैं भी चोकीदार हूं' अभियान का शुभारंभ किया है। इस अभियान का शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे उन्होंने मैं भी चौकीदार अभियान के साथ लोकसभा चुनाव २०१९ के लिए भाजपा के अभियान की शुरुआत की है। इस विडियो में केंद्र सरकार के कार्यों का जिक्र किया गया है।
पीएम मोदी इस अभियान के तहत ३१ मार्च को देशभर के लोगों से बातचीत करेंगे। बता दें कि इस विडियो के अंत में मैं भी चौकीदार मुहिम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ३१ मार्च को शाम ६ बजे जुड़ने का आह्वान किया गया है।
पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा कि आपका चौकीदार दृढ़ होकर राष्ट्र की सेवा कर रहा है। लेकिन मैं अकेला नहीं हूं। हर व्यक्ति जो भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, चौकीदार है। भारत की प्रगति के लिए परिश्रम करने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है। आज हर भारतीय कह रहा है-मैं भी चौकीदार। बता दें कि लोकसभा चुनाव ११ अप्रैल से १९ मई तक होंगे। चुनाव सात चरण में होंगे।
...