Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 03:37 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय साइबर स्पेस ग्लोबल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम ने कहा कि जन धन बैंक खातों, आधार और मोबाइल फोन से भ्रष्टाचार कम हुआ है और पारदर्शिता लाने में काफी सहायता मिली है। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि मोबाइल पावर लोगों को सशक्त बना रही है। जनधन योजना के तहत पीएम ने कहा कि सार्वजनिक धन के लिए डिजिटल तंत्र ने प्रभावी काम किया है। बहरहाल इस एप के लॉन्च से पहले पीएम मोदी ने साइबर स्पेस सम्मेलन में कहा कि हमें पता है किस तरह साइबर स्पेस ने पूरे देश को बदला है और 90 के दशक से अब तक काफी बदलाव आए हैं।
केंद्र सरकार ने इस मंच पर 200 से ज्यादा सरकारी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए ‘उमंग’ एप को भी लॉन्च किया। ‘उमंग’(यूनाफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस) के जरिए पासपोर्ट, पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसकी सहायता से केंद्र की 100 से अधिक सुविधाएं एक ही प्लेटफॉम पर होगी उपलब्द। इस समाहरोह में लोगों को साइबर चेलेंज भी दिए गए। दो दिवसीय सम्मेलन में 10,000 विदेशी विशेषज्ञ, अधिकारी व मंत्री व्यक्तिगत और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।
बता दे कि उमंग’ एप के जरिए सरकारी सुविधाओं के लिए अलग-अलग एप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पहले यह एप गूगल बेटा वर्जन था, अब इसे सार्वजनिक किया जाएगा।
...