23 सितंबर को पीएम मोदी आयुष्मान भारत योजना का करेंगे शुभारंभ

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 04:32 PM IST

23 सितंबर को पीएम मोदी आयुष्मान भारत योजना का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ रांची में करेंगे। हालांकि ये योजना 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर परिचालन में आएगी।
Sep 22, 2018, 2:28 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत रविवार को रांची में सुबह 11:30 बजे प्रभात तारा मैदान में करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे और लाभार्थियों के पहचान कार्ड और ई-कार्ड देखेंगे। इस मौके पर वह चाईबासा और कोडरमा में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखेंगे। साथ ही 10 वेलनेस सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे। बतादें कि इस योजना से 5 लाख रुपए के हेल्थ बीमा का लाभ लिया जा सकेंगे। इस  योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) का भी नाम दिया गया है।

देश भर के सरकारी एवं निजी क्षेत्र के 15,000 से अधिक अस्पतालों को इस योजना के तहत जोड़ा गया है। इस योजना का उद्देश्य 10.74 करोड़ गरीब परिवार को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना है।  चालू वित्त वर्ष में सरकार के ऊपर इससे 3,500 करोड़ रुपए का बोझ आएगा।

प्रधानमंत्री द्वारा योजना की शुरूआत 26-27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में ही की जा सकेंगी। बता दे कि  चार राज्य ऐसे है जिसने इस योजना से जुड़ने के लिए हस्ताक्षर नहीं किए है। ये राज्य दिल्ली, ओडिशा, पंजाब और पश्चिम बंगाल है। ये योजना इन राज्यों में लागू नहीं होगी। इसे दुनिया का सबसे बड़ा सरकारी स्वास्थ्य कार्यक्रम कहा जा रहा है। इसका 60 प्रतिशत वित्त पोषण केंद्र सरकार करेगी और शेष राज्य करेंगे।

...

Featured Videos!