Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 04:27 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो एप के माध्यम से देशभर के किसानों को संबोधित करते हुए विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 2022 तक सरकार किसानों की आय को दुगना करने में लगी हुई है। किसानों के हित को देखते हुए उन्होने कहा कि उनकी सरकार किसानों के लिए चार मूल बिन्दुओं पर बल दे रही है। पहला, कच्चे माल की लागत कम से कम हो, दूसरा, उपज का उचित मूल्य मिले, तीसरा, उपज की बर्बादी रुके, और चौथा, आदमनी के वैकल्पिक स्रोत तैयार हों।
किसानों को जानकारी देते हुए पीएम ने कहा कि वर्ष 2017-18 में खाद्यान उत्पादन 280 मिलियन टन से अधिक हुआ है जबकि 2010 से 2014 का औसत उत्पादन 250 मिलियन टन था। इसी तरह दलहन के क्षेत्र में भी औसत उत्पादन में 10.5% एवं बागवानी के क्षेत्र में 15% की वृद्धि दर्ज हुई है।
वीडियो कांफ्रेंस के जिए पीएम ने कहा कि देश के किसानों को फसलों की उचित कीमत मिले, इसके लिए इस बार के बजट में सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया। सरकार ने तय किया है कि अधिसूचित फसलों के लिए MSP, उनकी लागत का कम से कम डेढ़ गुना घोषित किया जाएगा।
...