दिल्ली मेट्रो : मुंडका से बहादुरगढ़ का सफर होगा मिनटों में पूरा, पीएम रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये करेंगे उद्घाटन

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 09:07 PM IST


दिल्ली मेट्रो : मुंडका से बहादुरगढ़ का सफर होगा मिनटों में पूरा, पीएम रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये करेंगे उद्घाटन

दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों की संख्या इसके साथ ही 208 हो जाएगी।
Jun 23, 2018, 11:27 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

मुंडका-बहादुरगढ़ सिटी पार्क कॉरिडोर पर रविवार से मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह दस बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इसका उद्घाटन करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी सबसे पहले इस मेंट्रो में सफर करेंगे।

हालांकि शाम चार बजे से आम लोगों के लिए इसे खोल दिया जाएगा। इस रुट के शुरु हो जाने से दिल्ली से बहादुरगढ़ (हरियाणा) की दूरी 20 मिनट में पूरी की जा सकेगी। हालांकि पहले ग्रीन लाइन रूट पर मेट्रो ट्रेन इंद्रलोक स्टेशन से लेकर मुंडका तक का सफर ही तय करती है। कॉरिडोर का काम पूरा हो जाने के बाद इंद्रलोक से बहादुरगढ़ के बीच मेट्रो की कुल लंबाई 26.33 किलोमीटर हो जाएगी।

इस रुट के खुल जाने से नया रूट शुरू होने से दिल्ली में आने वाले मेट्रो स्टेशन मुंडका इंड्रस्ट्रियल एरिया, घेवरा, टिकरी कलान, टिकरी बॉर्डर और हरियाणा में मॉडर्न इंड्रस्ट्रियल एस्टेट, बस स्टैंड, सिटी पार्क जुड़ेंगे, जिससे हजारों यात्रियों को लाभ होगा।

...

Featured Videos!