Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 09:09 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर और असम के दौरे पर है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर में आज कई विकास परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास किया इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर और नॉर्थ ईस्ट को नेताजी ने भारत की आज़ादी का गेटवे बताया था आज हम उसे न्यू इंडिया की विकास गाथा का द्वार बनाने में जुटे हुए है।
पीएम ने कहा कि मैं खुद बीते साढ़े चार साल में करीब 30 बार नॉर्थ ईस्ट आ चुका हूं। आपसे मिलता हूं, बातें करता हूं तो एक अलग ही सुख मिलता है, अनुभव मिलता है। मुझे अफसर से रिपोर्ट नहीं मांगनी पड़ती, सीधे आप लोगों से मिलती है। ये फर्क है पहले और आज में है।
जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे निरंतर प्रयासों की वजह से अलगाव को हमने लगाव में बदल दिया है। आज इन्हीं कोशिशों की वजह से पूरा नॉर्थ ईस्ट परिवर्तन के एक बड़े दौर से गुजर रहा है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि तीस-चालीस साल से अटके हुए प्रोजेक्ट्स पूरे किए जा रहे हैं। आपके जीवन को आसान बनाने की कोशिश की जा रही है।
...