Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 09:01 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के गाजियाबाद का दौरा करेंगे। इस दौरान वे जिले के लोगों को ३२ हजार ५१३ करोड़ रुपये के विकास कार्यों का तोहफा देंगे। प्रधानमंत्री यहां मेट्रो और हिंडन एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री यहां की जनता के लिए ३०.५५६ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री शाम चार बजे गाजियाबाद पहुंचेंगे, सबसे अहम जिन दो प्रोजेक्टों का पीएम लोकार्पण करेंगे, उनमें दिलशाद गार्डन टु शहीद स्थल न्यू बस अड्डा मेट्रो कॉरिडोर व हिंडन सिविल टर्मिनल शामिल है। इसी दौरान वो सिकंदरपुर गांव में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
इसके अलावा यहां पीएम गाजियाबाद, मेरठ और नोएडा में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी सौंपेंगे। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। बता दें कि इस बीच योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
...