प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वल्लभगढ़ मेट्रो लाइन और एक्सप्रेस वे का किया उद्घाटन

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 10:24 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वल्लभगढ़ मेट्रो लाइन और एक्सप्रेस वे का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे और हरियाणा के बल्लभगढ़ को मेट्रो की सौगात दी है। इसका पहला चरण 2 वर्ष पहले पूरा हो गया था। दूसरा चरण, जो कुण्डली से मानेसर तक, 83 किलोमीटर लंबा है, उसका आज लोकार्पण किया गया है।
Nov 19, 2018, 3:35 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंडली-मनेसर-पलवल एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम (हरियाणा) में उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे के साथ करीब 500 करोड़ की लागत से बनी बल्लभगढ़ मुजेसर मेट्रो लाइन की शुरुआत भी हो गई है। यहां बता दें कि मेट्रो सेवा से जुड़ने वाला बल्‍लभगढ़ हरियाणा का तीसरा शहर हो गया है। अभी तक फरीदाबाद और गुरुग्राम ही मेट्रो सेवा से जुड़े हुए थे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलवल में विश्‍वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी की आधारशिला भी रखी।   

एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के साथ ही प्रधानमंत्री ने रैली को भी संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अटकाने, लटकाने और भटकाने वाली संस्‍कृति ने हरियाणा और दिल्‍ली-एनसीआर की जनता का काफी नुकसान किया। इस एक्सप्रेस को बनाने में 14 साल का वक्त लग गया।

बता दें कि पलवल से लेकर कुंडली तक केएमपी की कुल दूरी 135 किलोमीटर है। एक्सप्रेसवे परियोजना पर कुल 6,400 करोड़ रूपये खर्च किये गए हैं। मानेसर से कुंडली तक 83 किलोमीटर के निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया है। बता दें कि इस रास्ते में 14 बड़े-छोटे पुल, 56 अंडरपास, 7 इंटरसेक्शन और 7 टोल प्लाजा हैं। 

इस एक्सप्रेस के उद्घाटन के साथ ही अब राजधानी दिल्ली को बाहर से आने वाले वाहनों से राहत मिल जाएगी। अब हरियाणा दिल्ली हरियाणा जाने वाले वाहनों को राजधानी में एंट्री नहीं करनी होगी।

...

Featured Videos!