Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 07:14 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव जीतने के बाद दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय व भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया।
वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे के बाहर पीएम ने शास्त्री की १८ फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया। इस मूर्ती को बनाने में करीब ७० लाख रुपए की लागत आई है। पीएम ने लाल बहादुर शास्त्री की जिस प्रतिमा का उद्घाटन किया है, उसका डिजाइन प्रसिद्ध मूर्तिकार रामसुतार ने बनाया है। मूर्तिकार रामसुतार वही शख्स हैं, जिन्होंने गुजरात में बनी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी का डिजाइन बनाया था।
बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे को २०१२ में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित किया गया था। मोदी सरकार के सत्ता में आने से पहले परिसर में शास्त्री की एक छोटी प्रतिमा स्थापित की गई थी लेकिन केंद्र में पीएम मोदी की सरकार बनने के बाद हवाई अड्डे के बाहर शास्त्री की एक विशाल प्रतिमा लगाने का फैसला किया गया था।
प्रतिमा अनावरण के बाद प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी के साथ वाराणसी के हरहुआ स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने आनंद कानन की नवग्रह वाटिका में पौधरोपण अभियान का शुभआरंभ किया । बता दें कि वाराणसी में आज पीएम मोदी भाजपा के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। भाजपा का देश में ११ करोड़ सदस्यों वाले संगठन का कुनबा २० करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य है।
...