Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 10:24 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के अकबर रोड पर वाणिज्य भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी अर्थव्यवस्था में सकारात्मक बदलाव लाई है। उन्होने कहा कि एक साल से कम वक़्त में जीएसटी ने व्यापार का तरीका बदल दिया है, अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था में संख्या बढ़ी, जीएसटी में पंजीकृत लोगों की संख्या एक करोड़ से ज़्यादा है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज इंटिग्रेटेड लॉजिस्टिक एक्शन प्लान समय की मांग है और न्यू इंडिया की जरूरत है। नीतियों में बदलाव करके आज की आधुनिक तकनीक को बढ़ाकर इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के व्यापार को बढ़ाने के लिए राज्य स्तर पर काम करने की जरूरत है
बता दें कि इस भवन के निर्माण में 226 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है। वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नए कार्यालय भवन का निर्माण इंडिया गेट के समीप 4.33 एकड़ के एक भूखंड पर किया जा रहा है। इस इमारत में करीब 1,000 अधिकारियों व कर्मचारियों के काम करने की सुविधा होगी।
...