पीएम मोदी ने काशी विश्‍वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 11:15 AM IST

पीएम मोदी ने काशी विश्‍वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

लोकसभा चुनाव २०१९ में प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी आज काशी वासियों का आभार जताने के लिए वारणसी पहुंच चुके है। यहां उन्होंने सबसे पहले बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की। दूसरी बार सांसद चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा है।
May 27, 2019, 3:19 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने के बाद आज प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं। पीएम सुबह करीब ९ बजकर ४५ मिनट पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वायुसेना के विमान से पहुंचे, उनके साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी रहे। यहां सबसे पहले पीएम ने काशी पहुंच कर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।

बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद पीएम मोदी दीनदयाल हस्‍तकला संकुल पहुंच कर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनको धन्यवाद किया और कहां कि “पार्टी कार्यकर्ताओं की संतुष्टि ही सफलता के लिए मेरा मंत्र है... मैंने वही किया, जो पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा..." यहां वह काशीवासियों को जीत के लिए ‘धन्‍यवाद’ कहेंगे। पीएम ने कहा कि चुनाव परिणाम आने से पहले जितना निश्चिंत मैं था, उतना निश्चिंत कोई प्रत्याशी नहीं होता... और यह निश्चिंतता आप लोगों की वजह से थी, मेरी वजह से नहीं।

उन्होंने कहा कि तीन-तीन चुनाव के बाद भी अगर चुनावी पंडितों की आंखें नहीं खुली हैं तो वह २१ वीं सदी के लिए नहीं है। पीएम मोेदी ने कहा कि चुनाव परिणाम क्षणिक होते हैं, २० वीं सदी के चुनाव भले ही अंकगणित से चले हैं लेकिन २०१४ , २०१७ और २०१९ के बाद चुनाव विशेषज्ञों के सोचना होगा कि अंकगणिक के आगे केमेस्ट्री होती है।

पीएम मोदी ने कहा कि यहां की बेटियों की भी चर्चा है।  पीएम मोदी ने कहा कि आज भले ही मैं काशी से बोल रहा हूं लेकिन पूरे उत्तर प्रदेश का आभारी हूं। उत्तर प्रदेश के गांव गरीब परिवार का शख्स भी भारत के भविष्य के बारे में सोचता है और उसी दिशा में चलने के लिए प्रेरित करता है।

बता दें कि पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा से इसबार सपा-बसपा गठबंधन की प्रत्याशी शालिनी यादव को ४ लाख ७९ हजार वोटों से करारी शिकस्त दी। वहीं २०१४ के लोकसभा चुनाव में पीएम ने ३ लाख ७१ हजार वोटों से जीत दर्ज की थी।

...

Featured Videos!