दावोस में प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी ने ग्लोबल सीईओं के साथ की मुलाकात

Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 11:37 AM IST


दावोस में प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी ने ग्लोबल सीईओं के साथ की मुलाकात

राउंड टेबल मीटिंग में हुई कई मुद्दों पर बात
Jan 23, 2018, 11:25 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

स्विटजरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की मीटिंग में शिरकत करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने दुनियाभर से आए विभिन्न कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओं) से मुलाकात की।

पीएम मोदी ने उन्हें बताया कि भारत का मतलब व्यापार है और इसके साथ ही उन्होंने इन सभी सीईओ को वैश्विक व्यापार के लिए भारत में मौजूद अवसरों की जानकारी दी।पीएम मोदी ने इन सीईओ के साथ डिनर से पहले एक राउंड टेबल मीटिंग की और इस मीटिंग में उन्होंने सीईओ को देश में होने वाले डेवलपमेंट के बारे में बताया।

इस राउंट टेबल मीटिंग को 'इंडिया मीन्स बिजनेस' नाम दिया गया था और इसमें  ग्लोबल कंपनियों के 40 और भारत के 20 सीईओ ने हिस्सा लिया। मीटिंग के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'दावोस में भारत के विकास की कहानी बताते और भारत में वैश्विक व्यापार के लिए मौजूदा अवसरों की चर्चा करते पीएम मोदी।' पीएम मोदी  इकोनॉमिक फोरम की 48वीं बैठक में शिरकत करने के लिए दावोस पहुंचे हैं।  

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मीटिंग से पहले स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात की और उनसे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की।पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर कहा, ‘दावोस पहुंचने पर मैंने स्विस कन्फेडरेशन के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से बातचीत की। हमने द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं की समीक्षा की, इसे और मजबूत बनाने पर बात की।'

...

Featured Videos!