Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 07:52 AM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दलित समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्हे दलित विरोधी बताया। राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी, गरीबों और दलितो को कुचलना चाहते हैं। उनके दिल में दलितों के लिए कोई जगह नहीं है।
ये पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी दलित सामज को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है। राहुल गांधी पहले भी दलितों के मुद्दे को लेकर हमला बोलते आए हैं।
SC/ST एक्ट को लेकर सरकार से नाराज दलित समुदाय आज भारत बंद का आह्वान करने वाले थे हालांकि लोकसभा में SC/ST एक्ट बिल को पारित किए जाने के बाद इसे आज रोक दिया गया। बहरहाल सरकार से नाराज कुछ दलित समाज के लोग आज जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे जिसमें राहुल गांधी भी शामिल होने पहुंचे। वहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार को दलित विरोधी बताया। राहुल को साथ सीपीआई के महासचिव सीताराम येचुरी भी जंतर-मंतर पहुंचे।
...