प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर अंबेडकर जयंती पर देशवासियों को दी बधाई

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 05:44 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर देशवासियों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय स्मारक' का किया उद्घाटन।
Apr 14, 2018, 10:08 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की आज 127वीं जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूज्य बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर ने समाज के सबसे गरीब और वंचित वर्गों के लाखों लोगों को उम्मीदें दी है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के संविधान के निर्माण के प्रयासों के लिए हम उनके सदैव आभारी रहेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर 'डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय स्मारक' का उद्घाटन किया। डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल सन् 1891 में मध्यप्रदेश के महू में हुआ था। बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है जो शायद ही कहीं और देखने को मिले।

भारत के संविधान का किया था निर्माण-

बाबासाहेब पहले ऐसे दलित थे जिन्होंने विदेश में पढ़ाई की थी। बाबासाहेब ने अपनी पढ़ाई का उपयोग दलित उत्थान के लिए किया। बाबासाहेब ने स्वतंत्र भारत के संविधान का निर्माण किया। दलितों और महिलाओं के अधिकारों के लिए कानून बनाए।

...

Featured Videos!