Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 07:06 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोग फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से तोहफों की डिमांड करते हैं, लेकिन अब पीएम मोदी को मिले गिफ्ट को अपना बनाने का एक सुनहरा मौका आपको मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिले तोहफों को अब आप खरीद भी सकते हैं। पिछले 4 साल में प्रधानमंत्री मोदी को जो तोहफे मिले हैं, उनकी ऑनलाइन नीलामी होने जा रही है। इन सभी तोहफों को दिल्ली की नेशनल गैलरी ऑफ मॉर्डन आर्ट्स में प्रदर्शनी के लिए रखा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक देश-विदेश से करीब 1900 तोहफे मिले हैं। इन तोहफों में पगड़ियां, हाफ जैकेट, पेंटिंग्स और धनुष, सरदार पटेल की मैटेलिक मूर्ति जैसी चीजें शामिल हैं। फिलहाल इन तोहफों को प्रदर्शनी के लिए रखा गया है।
प्रधानमंत्री को मिले तोहफों की नीलामी दिसंबर के दूसरे हफ्ते में शुरू होगी। ऑनलाइन नीलामी की तैयारी पूरी हो गई है. फिलहाल आप नेशनल गैलरी ऑफ मॉर्डन आर्ट्स में लगी प्रदर्शनी में इन तोहफों को देख सकते हैं। यहां देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौन से तोहफे के लिए आपकी नीलामी लगानी है। वैसे बता दे कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जहां प्रधानमंत्री को मिले तोहफे की नीलामी हो रही है।
...