Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 10:46 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर है। यहां उन्होंने आज सबसे पहले डीजल से इलेक्ट्रिक में बदले गए १० हजार हॉर्सपावर क्षमता वाले लोकोमोटिव इंजन को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि पीएम मोदी यहां काशीवासियों को लगभग २९०० करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
वाराणसी में अपने लगभग पांच घंटे के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के औढे गांव में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मोदी सड़क मार्ग से सीर स्थित संत रविदास मंदिर जाएंगे और यहां भंडारे में भोजन भी करेंगे। वहां दर्शन-पूजन के बाद प्रधानमंत्री मोदी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पहुंच कर टाटा कैंसर अस्पताल का शुभारंभ करेंगे।
कैंसर अस्पताल के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री मोदी औढे गांव जाएंगे। वहां मोदी जनसभा को संबोधित करने के साथ ही लगभग २९०० करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
...