Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 06:13 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से 'मन की बात' की। मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री ने भारतीय नौ-सेना की 6 महिला कमांडरों द्वारा 250 से भी ज़्यादा दिन समुद्र के माध्यम से INSV तारिणी में पूरी दुनिया की सैर कर 21 मई को भारत वापस आने पर उन्हें नौ सेना और भारत का मान-सम्मान बढ़ाने के लिये बधाई देते हुए किया।
इस दौरान पीएम ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी को याद करते हुए कहा 'आज 27 मई है। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि है। मैं पंडित जी को प्रणाम करता हूं।' इसके बाद मोदी ने वीर सावरकर को भी याद किया
इसके बाद पीएम ने महाराष्ट्र के उन आदिवासी युवाओं को बधाई दी जिन्होंने ‘मिशन शौर्य’ के तहत दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माऊंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की। मोदी बोले कि कुछ कर गुजरने का इरादा, लीक से हटकर कुछ करने की बात करने वाले भले ही कम हों लेकिन ऐसे लोग प्रेरणा देते हैं।
पीएम मोदी 21 जून को होने वाले योग दिवस पर भी चर्चा करते हुए कहा कि'संपूर्ण विश्व के लिए 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है और ये सर्व-स्वीकृत हो चुका है। महीनों पहले इसकी तैयारियां शुरू हो जाती हैं। मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि वे योग की अपनी विरासत को आगे बढ़ाएं और एक स्वस्थ, खुशहाल और सद्भावपूर्ण राष्ट्र का निर्माण करें।' अंत में पीएम मोदी ने सभी को आगामी ईद की बधाई दी।
...