डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर विदेश मंत्री जयशंकर बोले- पीएम ने नहीं मांगी कोई मदद

Tuesday, Dec 24, 2024 | Last Update : 11:05 AM IST

डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर विदेश मंत्री जयशंकर बोले- पीएम ने नहीं मांगी कोई मदद

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद के दोनों सदनों को अलग-अलग आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कश्मीर पर मध्यस्थता पर किसी प्रकार का कोई अनुरोध नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता ही होगी और हमें कश्मीर मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की ज़रूरत नहीं है।
Jul 23, 2019, 3:04 pm ISTNationAazad Staff
S Jaishankar
  S Jaishankar

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कश्मीर मुद्दे को लेकर मध्यस्थता वाले बयान पर राज्यसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनके दावे को झूठा बताया है। सदन में मौजूद सभी सांसदों के बीच उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कभी अमेरिका से कश्मीर मुद्दे पर कोई मदद नहीं मांगी है।

राज्यसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पीएम मोदी ने ऐसी कोई अपील नहीं की है। यह भारत की सुसंगत स्थिति रही है कि पाकिस्तान के साथ सभी बकाया मुद्दों पर केवल द्विपक्षीय चर्चा की जाती है।

विदेश मंत्री  ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ट्रंप से ऐसी कोई अपील नहीं की। कश्‍मीर भारत-पाकिस्‍तान का द्विपक्षीय मसला है, इसमें कोई तीसरा मुल्‍क हस्‍तक्षेप नहीं कर सकता है उन्होंने कहा कि आतंकवाद समाप्‍त होने के बाद ही पाकिस्‍तान के साथ वार्ता संभव है।

बता दें कि  पाक पीएम इमरान खान से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी का नाम लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि पीएम मोदी ने कश्मीर मद्दें पर  मुझसे मदद मांगी जिसके बाद मैं मध्यस्थता करने को तैयार हूं। हालांकि भारत ने ट्रंप के इस दावे को सिरे से खारिज किया है।

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्रंप के साथ मुलाकात के दौराम कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की। इसी वार्ता के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि कश्मीर पर हम मध्यस्थता को तैयार हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे इस मुद्दे को सुलझाने में मदद मांगी थी।

पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी डोनाल्ड ट्रंप से कश्मीर के मसले पर हस्तक्षेप की मांग की। इमरान खान ने कहा, 'मैं राष्ट्रपति ट्रंप से कहना चाहता हूं कि अमेरिका दुनिया का सबसे ताकतवर देश है और वह उपमहाद्वीप में शांति में अहम योगदान दे सकता है।

...

Featured Videos!