आपातकाल पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जम कर साधा निशाना

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 08:02 PM IST

आपातकाल पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जम कर साधा निशाना

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1975 में आपातकाल लगाया था।
Jun 26, 2018, 3:35 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

आपातकाल लागू किए जाने की 43 वीं बरसी के मौके पर बीजेपी आज का दिन काला दिवस के तौर पर मना रही है। इसके साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपातकाल को संबोधित करते हुए कहा कि आपातकाल ने‘‘हमारे संवैधानिक आदर्शों पर सीधा हमला’’ करार दिया है।

पीएम मोदी  ने कहा  जब-जब कांग्रेस पार्टी को और खासकर एक परिवार को अपनी कुर्सी जाने का संकट महसूस हुआ है तो उन्होंने चिल्लाना शुरू किया है कि देश संकट से गुज़र रहा है, देश में भय का माहौल है और देश तबाह हो जाने वाला है और इसे सिर्फ हम ही बचा सकते हैं

उन्होने मुम्बई में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कोई ये समझने की गलती ना करे कि हम सिर्फ देश में आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस सरकार की आलोचना करने के लिए काले दिन का स्मरण करते हैं। हम देश की वर्तमान और भावी पीढ़ी को जागरूक करना चाहते हैं, हम लोकतंत्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को सज्ज रखने के लिए इसका स्मरण करते हैं।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपातकाल के समय न्यायपालिका को भयभीत कर दिया था, जो लोकतंत्र के प्रति समर्पित थे उनको मुसीबत झेलने के लिए मजबूर कर दिया गया।

...

Featured Videos!