सूरत में बोले पीएम मोदी - नोटबंदी से किफायती दरों पर मकान खरीदना हुआ संभव

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 01:25 AM IST

सूरत में बोले पीएम मोदी - नोटबंदी से किफायती दरों पर मकान खरीदना हुआ संभव

पीएम मोदी आज गुजरात के नवसारी में ऐतिहासिक दांडी में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक' का उद्घाटन करेंगे। इस स्मारक में ८० पदयात्रियों की प्रतिमाएं लगाई गई है।
Jan 30, 2019, 4:54 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने सूरत में जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चार साल पहले लोगों ने हमारी सरकार को चुना जिसके बाद देश में विकास हो रहा है। मैंने अब तक जितना काम किया है, पूर्ववर्ती सरकार को उतना काम करने के लिए और २५ वर्षों की आवश्यकता पड़ती उन्होंने कहा कि  हमारी सरकार देश के गरीब और मध्यम वर्ग के हर व्यक्ति के जीवन को सरल और सुगम बनाने की दिशा में पूरी ईमानदारी के साथ जुटी हुई है।

इस जनसभा में पीएम मोदी ने नोटबंदी पर भी बात की उन्होंने कहां कि कुछ लोग सवाल पूछते हैं कि नोटबंदी से क्या फायदा हुआ? उन्हें ये सवाल उन युवाओं से भी पूछना चाहिए जिन्हें नोटबंदी के बाद कम हुई घरों की कीमतों का लाभ मिलना शुरू हुआ है। उस गरीब और मध्यम वर्ग से ये सवाल पूछना चाहिए, जिसका घर का सपना अब साकार होना संभव हुआ है।

पीएम ने कहा, हमारी सरकार ने 'रेरा कानून' बनाकर अब ये भी सुनिश्चित किया है कि गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की कमाई हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में नहीं फंसेगी। इस कानून के तहत ३०-३५ हजार बिल्डरों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है और तय नियम के मुताबिक लाखों घरों का निर्माण कर रहे हैं।

इस बीच पीएम मोदी ने कंग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि मुझसे मत पूछना कि ४०-५० रुपए का बल्ब ३५० रुपए में बिकता था तो बीच वाले पैसे कहां जाते थे। मुझे मत पूछना, उसका जवाब राजीव गांधी देकर गए थे। एक रुपए जाता था तो २५  पैसे पहुंचता था। बाकी ८५  पैसा कौन सा पंजा खाता था। वो सारी दुनिया जानती है। पीएम मोदी ने कहा, बीते साढ़े चार साल में सरकार ने ३२ करोड़ LED बल्ब वितरित किए हैं। इस वजह से लोगों के बिजली बिल में १६ हजार ५०० करोड़ रुपए की बचत हुई है।

...

Featured Videos!