Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 10:29 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर से धारा ३७० (Section 370) हटाने और पुनर्गठन बिल पर सरकार का पक्ष रख सकते हैं। इस दौरान जम्मू कश्मीर को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं।
खबरों की माने तो पीएम आज शाम ४ बजे आकाशवाणी के माध्यम से देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के देश के नाम संबोधन का आकाशवाणी के अलावा इंद्रप्रस्थ, एफएम रेनबो, एफएम गोल्ड पर भी प्रसारण होगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अनुच्छेद ३७० हटाने के फैसले पर ७ अगस्त को संबोधित करने वाले थे। लेकिन देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अचानक निधन हो जाने के बाद यह संबोधन नहीं हो पाया।
अनुच्छेद ३७० हटाए जाने के बाद से ही जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जम्मू-कश्मीर में ३५ हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। जबकि कई अलगाववादी और अन्य स्थानीय नेताओं को नजरबंद और कई को गिरफ्तार किया जा चुका है।
गौरतलब है कि मंगलवार को संसद ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) को संविधान में आर्टिकल ३७० के तहत मिले विशेषाधिकार को हटा लिया, साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो भागों में बांटने वाले बिल को सदन में पूर्ण मतो से पास कर मंजूरी दे दी गई।
...