सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति समेत कई राजनेता

Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 10:38 PM IST

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति समेत कई राजनेता

सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर उनके घर से सुबह ११ बजे अंतिम दर्शन के लिए धवलदीप बिल्डिंग में रखा जाएगा, उसके बाद १२ से २.३० बजे तक भाजपा दफ्तर में रखा जाएगा और फिर तीन बजे लोधी रोड के श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Aug 7, 2019, 10:22 am ISTNationAazad Staff
Sushma Swaraj
  Sushma Swaraj

भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का ६७ साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद बेहद नाजुक हालत में उन्हें रात ९ बजे एम्स लाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल से भी मुलाकात की और संवेदना प्रकट की।वहीं उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी सुषमा स्वराज को दिल्ली में उनके आवास पर अंतिम विदाई दी।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि सुषमा का जाना देश के लिए एक बड़ी क्षति है, साथ ही व्यक्तिगत तौर पर उनके लिए एक बड़ी क्षति है।

सुषमा स्वराज के निधन के बाद सुबह से ही लोग उनके आवास पर अंतिम दर्शन को पहुंच रहे हैं। खबरों की माने तो दोपहर ३ बजे के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

...

Featured Videos!