Friday, Jan 16, 2026 | Last Update : 01:31 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मगहर में संत कबीर दास की 500वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंच चुके हैं।एयरपोर्ट पर उनका स्वागत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में आज ‘संत कबीर अकादमी‘ की आधारशिला रखेंगे और मगहर में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री संत कबीर दास की 500वीं पुण्यतिथि पर उनकी परिनिर्वाण स्थली पर जाकर उनकी मजार पर चादर चढ़ाएंगे। साथ ही वह कबीर अकादमी का शिलान्यास भी करेंगे।इसके साथ ही वह संत कबीर गुफा का भी दौरा अपनी दौरे के दौरान करेंगे।
इसके अलावा वह कबीर अकादमी की आधारशिला के मौके पर पट्टिका का अनावरण भी करेंगे। मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसे भाजपा 2019 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रचार की शुरूआत के रूप में देख रही है।
...