पश्चिम बंगाल में गरजे मोदी कहा- मतदान की रिपोर्ट ने उड़ाई दीदी की नींद

Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 02:41 PM IST


पश्चिम बंगाल में गरजे मोदी कहा- मतदान की रिपोर्ट ने उड़ाई दीदी की नींद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के बनियादपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि २३ मई के बाद दीदी को समझ में आएगा स्पीडब्रेकर का मतलब।
Apr 20, 2019, 12:22 pm ISTNationAazad Staff
Pm Modi
  Pm Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के बनियादपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है पीएम ने कहा कि बंगाल में पहले और दूसरे चरण में मतदान की जो रिपोर्ट आई हैं, उस स्पीड ब्रेकर से दीदी की नींद उड़ गई है। इसी बौखलाहट में किस तरह के जघन्य अपराध हो रहे हैं, वो भी देश देख रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों ने ममता दीदी पर बहुत विश्वास किया था। लेकिन उन्होंने आपके मां-माटी-मानुष के नाम पर सिर्फ धोखा दिया। उन्होंने कहा कि दीदी भ्रष्टाचारियों के लिए धरने तक पर बैठ गईं । पीएम ने कहा कि दिदी के पास गुंडों को देने के लिए पैसा है, लेकिन कर्मचारियों को डीए देने के लिए पैसे नहीं हैं। चिटफंड घोटले को लेकर उन्होंने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि चिटफंड घोटाले के एक-एक आरोपी को गरीब के आंसुओं का हिसाब देना ही पड़ेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि यहां सिर्फ घुसपैठ और तस्करी का काम तेज़ी से होता है। टीएमसी हो, कांग्रेस हो या फिर लेफ्ट फ्रंट, इनको सिर्फ भेदभाव करना आता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दोबारा गठन के बाद सबके सपने पूरे होंगे। साथ ही बंगाल में जो लोग हिंसा कर रहे हैं, उन्हें सजा मिलेगी।

...

Featured Videos!