Sunday, Jan 05, 2025 | Last Update : 10:46 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी पर हर माह प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम मन की बात के लिए आम जनता से सुझाव मांगे है। जिसका प्रसारण २९ सितंबर को आकाशवाणी और दूरदर्शन सहित कई प्रसार माध्यमों पर होगा। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी शेयर की है।
इच्छुक लोग अपना संदेश रिकॉर्ड कर भेज सकते है। इसके लिए १८००-११-७८०० पर डायल करें। इसके अलावा संदेशों को MyGov ओपन फोरम पर या नमो (NaMo) एप के माध्यम से भी पीएम मोदी तक संदेश भेज सकते है। नमो (NaMo) एप के माध्यम से २८ सितंबर तक सुझाव भेज सकते है।
बता दें कि पीम मोदी का चर्चीत कार्यक्रम मन की बात हर महीने के अंतिम रविवार को आयोजित किया जाता है। जिसमें पीएम कई विचारों को लोगों के साथ शेयर करते हैं। हर बार कार्यक्रम में कुछ नया करने के लिए पीएम कार्यक्रम में बदवाल भी करते रहे हैं। जैसे लोगों के साथ जुड़ना, लोगों के सवालों के जवाब, देश की आर्थिक, राजनीतिक और सामजिक मुद्दों पर अपनी राय देना आदि।
...