फिलीपींस में मोदी के नाम पर रखा गया राइस लैब का नाम

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 06:38 PM IST


फिलीपींस में मोदी के नाम पर रखा गया राइस लैब का नाम

बाढ़ के बावजूद भी 1-3 टन प्रति हेक्टेयर अधिक उपज प्रदान करते है ये चावल। 14 से 18 दिनों तक पानी में डूबे रहने पर भी फसल पर असर नहीं।
Nov 13, 2017, 4:21 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से फिलीपींस दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान  प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (आईआरआरआई) का दौरा किया। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पीएम इस संस्तान में  खेती करते हुए भी नजर आए। इसके साथ ही पीएम ने इस मौके पर  IRRI में लैब का उद्घाटन किया। आप को बता दे कि इस लैब का नाम पीएम मोदी के नाम पर ही रखा गया है।

इस संस्थान में पीएम मोदी ने वैश्विक चावल अनुसंधान केंद्र के बैंक को धान की दो प्रजातियों के बीज भी सौंपे और कहा कि  आईआरआरआई प्रमुख अनाज की खेती में सुधार करके गरीबी और भूखमरी जैसी समस्याओं को दूर करने में सहायक होगा।

IRRI संस्थान में भारत के कई वैज्ञानिक कार्य करते है। पीएम ने इस मौके पर भारतीय वैज्ञानिकों से भी मुलाकात की।

...

Featured Videos!