Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 03:54 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसी नेपाल दौरे पर है। नेपाल के रक्षा मंत्री ईश्वर पोखरेल ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन (बिमस्टेक) की बैठक में तमाम मुद्दों पर बात करेंगे। इसमें आतंकवाद, सुरक्षा के विविध आयाम, ड्रग्स तस्करी, साइबर क्राइम, कारोबार समेत कई मुद्दे शामिल है।
बिमस्टेक की ये बैठक 30 अगस्त यानी आज से शुरू हो रही है, जिसमें समूह के नेता संयुक्त बैठक करेंगे। वहीं 31 अगस्त को सदस्य देशों के नेताओं की मुलाकात और बैठकें होंनी है। बिमस्टेक समिट में प्रधानमंत्री मोदी बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, भूटान और थाईलैंड के नेताओं से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि बिम्सटेक का मुख्य उद्देश्य बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में स्थित दक्षिण एशियाई और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के बीच तकनीकी और आर्थिक सहयोग स्थापित करना है। गौरतलब है कि पिछली बार बिम्सटेक समिट 2016 में गोवा में आयोजित किया गया था। उस दौरान भी आतंकवाद से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई थी।
जाने क्या है बिम्सटेक?
बिम्सटेक की स्थापना वर्ष 1997 में की गई थी। बिम्सटेक (BIMSTEC) का अर्थ बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग उपक्रम है। यह बंगाल की खाड़ी से तटवर्ती या समीपी देशों का एक अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग संगठन है। इसके अंतर्गत सात देश बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाइलैंड आते हैं।