Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 08:02 PM IST
मंगलवार देर रात मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, बिहार और नई दिल्ली के कई इलाकों में आंधी-तूफान बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से ४० से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग इस प्राकृतिक आपदा में घायल हुए है। इस आपदा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख जताया है। हालांकि पीएम ने ऐसा गुजरात के लिए कहा। जिसके बाद सियासत तेज हो गई है।
दरसल पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा - गुजरात के कई हिस्सों में आंधी-बारिश और तूफान की वजह से हुए नुकसान से मैं काफी आहत हूं। इस आपदा में सभी घायल व मृतको के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोश से मृतक के परिवार और घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया।
प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल से लिखा गया - गुजरात में जिन लोगों की आंधी-तूफान के कारण मौत हुई है, उन सभी के परिवारों को दो लाख का मुआवजा और जो लोग घायल हुए हैं उन सभी को ५० हजार रुपये की मदद की जाएगी।
हालांकि जब यह मुद्दा विवादों में आ गया तो प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से अन्य राज्यों के लिए भी मुआवजे का ऐलान किया गया। बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि आप गुजरात नहीं पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं। एमपी में भी बेमौसम बारिश व तूफ़ान के कारण आकाशीय बिजली गिरने से १० से अधिक लोगों की मौत हुई है।लेकिन आपकी संवेदनाएँ सिर्फ़ गुजरात तक सीमित ? भले यहाँ आपकी पार्टी की सरकार नहीं है लेकिन लोग यहाँ भी बस्ते है।
कमलनाथ के इस ट्वीट के बाद सुबह करीब ११ बजे पीएमओं की तरफ से एक और ट्वीट किया गया जिसमें लिखा गया - मैं मध्य प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर समेत कई राज्यों में आंधी-तूफान की वजह से हुए नुकसान पर दुख व्यक्त करता हूं। यहां भी मृतकों के परिवार को २ लाख, घायलों को ५० हजार की मदद की जाएगी।
...