मध्य प्रदेश में भाजपा का महाकुंभ, मोदी-शाह के साथ 10 लाख कार्यकर्ता होंगे शामिल

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 04:14 PM IST

मध्य प्रदेश में भाजपा का महाकुंभ, मोदी-शाह के साथ 10 लाख कार्यकर्ता होंगे शामिल

बीजेपी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बीजेपी के सीनियर नेताओं के साथ-साथ पार्टी की ओर से 10 लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया गया है।
Sep 25, 2018, 2:36 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने पूरे जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार को भोपाल के जंबूरी मैदान में बीजेपी कार्यकर्ताओं के महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और अमित शाह कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। इस आयोजन के लिए बीजेपी ने भव्य तैयारियां की हैं

इस महाकुंभ में 230 विधानसभाओं के 65,000 से अधिक मतदान केंद्रों से कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर 45 से ज्यादा एलईडी लगाई गई हैं। कार्यकर्ताओं को लाने के लिए 12 हजार बसें और 9 हजार निजी गाड़ियां लगाई गई हैं।

बता दें कि इस सम्मेलन में बीजेपी के 10 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने का दावा किया गया है। इसके साथ ही लोगों की भारी तादार को देखते हुए 20 गेट बनाए गए हैं। जहां 125 मेटल डिटेक्टर फ्रेम लगाए गए हैं। कार्यक्रम में करीब 4 लाख लोगों के 24 घंटे जलपान की व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम के लिए 5 हजार कार्यकर्ता व्यवस्थाएं संभालेंगे।

...

Featured Videos!