Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 05:22 PM IST
लोकसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद शुक्रवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मिलने पहुंचे। मोदी ने पैर छूकर आडवाणी से आशीर्वाद लिया। वहीं मुरली मनोहर जोशी ने गर्मजोशी से गले मिलकर मोदी को पार्टी की ऐतिहासिक जीत की बधाई दी।
पीएम मोदी ने लोकसभा चुनावों में भाजपा की इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय आडवाणी को दिया। मोदी ने सोशल मीडिया पर ट्विटर पर लिखा, 'आडवाणी जी से मुलाकात की। भाजपा को आज इतनी बड़ी सफलता इसलिए मिली, क्योंकि आडवाणी जी जैसे महान नेताओं ने पार्टी को खड़ा करने में दशकों तक काम किया और लोगों को वैचारिक रूप से एक मजबूत दृष्टिकोण दिया।'
वहीं इस मुलाकात के बाद वरिष्ठ मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि दोनों (मोदी-शाह) ने बहुत अच्छा काम किया है, पार्टी को एक करिश्माई जीत हासिल हुई है। हम लोगों ने पार्टी बनाई थी, हमने बीज लगाया पेड़ उगाया, इन लोगों ने उसे फलदाई पेड़ बनाया है।
उन्होंने कहा कि पूरा देश चाहता था कि मजबूत सरकार बने, तो लोगों के सामने नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था।
इससे पहले गुरुवार को भाजपा और उसके सहयोगियों की जीत पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने पीएम मोदी और अमित शाह को जीत की बधाई दी थी। आडवाणी ने कहा था, 'बीजेपी की अभूतपूर्व जीत के लिए नरेंद्र मोदी और को दिल से शुभकामनाएं।
...