पीएम मोदी ने हिंदी दिवस पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

Friday, Nov 22, 2024 | Last Update : 02:38 PM IST

पीएम मोदी ने हिंदी दिवस पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) और भाजपा अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को हिन्दी दिवस (Hindi Diwas) के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
Sep 14, 2019, 12:21 pm ISTNationAazad Staff
PM Modi
  PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  ने शनिवार हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के मौके पर  देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि हिन्दी देश को एकता की डोर में बांधने का काम कर सकती है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा "हिंदी दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। भाषा की सरलता, सहजता और शालीनता अभिव्यक्ति को सार्थकता प्रदान करती है. हिंदी ने इन पहलुओं को खूबसूरती से समाहित किया है।"

वहीं, कंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर लोगों को शुभकामनाएं दी और कहा "आज हिंदी दिवस के अवसर पर पर मैं देश के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि हम अपनी- अपनी मातृभाषा के प्रयोग को बढ़ाएं और साथ में हिंदी भाषा का भी प्रयोग कर देश की एक भाषा के पूज्य बापू और लौह पुरूष सरदार पटेल के स्वप्न को साकार करने में योगदान दें।

हिंदी दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि भारत विभिन्न भाषाओं का देश है और हर भाषा का अपना महत्व है परन्तु पूरे देश की एक भाषा होना अत्यंत आवश्यक है जो विश्व में भारत की पहचान बने।

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी ट्वीट कर  कहा कि हिंदी भारत में सर्वाधिक बोली एवं समझी जाने वाली भाषा है जो हम सभी भारतीयों को एकता के सूत्र में पिरोती है एवं विश्व में हमारी पहचान भी है। उन्होंने कहा, "आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 

...

Featured Videos!