पीएम मोदी का आज आगरा और सोलापुर दौरा, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 06:21 AM IST


पीएम मोदी का आज आगरा और सोलापुर दौरा, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी आज आगरा और महाराष्ट्र के पश्चिमी शहर सोलापुर का दैरा करेंगे। इस दौरान वे कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। सोलापुर में पईएम मोदी स्मार्ट सिटी इलाके में एक जलापूर्ति और सीवेज प्रणाली की आधारशिला भी रखेंगे।
Jan 9, 2019, 11:52 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को यूपी के आगरा और महाराष्ट्र के पश्चिमी शहर सोलापुर का दैरा करेंगे। इस दौरान वे कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। बता दें कि आगरा में पीएम मोदी गंगाजल प्रोजेक्ट समेत करीब 4000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकर्पण करेंगे।

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी का आज दोपहर  3:15 बजे कर्नाटक के बीदर से आगरा पहुंचेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी कोठी बाजार में रैली को भी संबोधित करेंगे। इस रैली में लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई गई है। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए भाजपा नेताओं ने पूरे शहर में प्रधानमंत्री के होडिंग लगवाए हैं।

वहीं पीएम मोदी सोलापुर में 3,168 करोड़ रूपये मूल्य की ढांचागत और आवासीय परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत 1811.33 करोड़ रूपये की आवासीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे जिसके तहत 30 हजार मकान मुहैया कराए जाने की योजना है। इसके अलावा वह कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी सोलापुर में एक भूमिगत सीवरेज प्रणाली और तीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की भी शुरूआत करेंगे। इसके अलावा, मोदी सोलापुर स्मार्ट सिटी इलाके में एक जलापूर्ति और सीवेज प्रणाली की आधारशिला भी रखेंगे. इससे उजनी बांध से शहर को जलापूर्ति में सुधार होगा।

...

Featured Videos!