असम दौरा: पीएम मोदी को लोगों ने दिखाए काले झंडे

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 10:22 PM IST


असम दौरा: पीएम मोदी को लोगों ने दिखाए काले झंडे

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार से उत्तर पूर्व के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी को आज भी रैली के दौरान काले झंडे दिखाए गए। क्षेत्र में तनाव बढ़ न जाए इस लिए गुवाहाटी में निषेधाज्ञा कानून लागू कर दिया गया है।
Feb 9, 2019, 2:45 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिनों के असम दौरे पर हैं। शनिवार को भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गुवाहाटी में दूसरे दिन भी कम से कम दो स्थानों पर नागरिकता विधेयक के विरोध में काले झंडे दिखाए गए।

असम में राजनीतिक पार्टियां और स्थानीय लोग नागरिकता बिल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का भारी विरोध कर रहे हैं। बीते शुक्रवार शाम को अखिल असम छात्र यूनियन (AASU) और कृषक मुक्ति संग्राम समिति (KMSS) के सदस्यों ने हवाई अड्डे से राजभवन जाते समय पीएम मोदी को काले झंडे दिखाए। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ बिल को लेकर नारेबाजी भी की। प्रधानमंत्री दो दिन के पूर्वोत्तर के दौरे पर यहां पहुंचे हैं।

टाई अहोम छात्रों ने असम में शनिवार को १२ घंटे का बंद बुलाया है और त्रिपुरा स्टूडेंट फेडरेशन ने शनिवार को पीएम के अगरतला दौरे का बहिष्कार करने की अपील की है। बता दें कि शुक्रवार  को भी AASU कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के काफिले को काले झंडे दिखाए और मोदी विरोधी लगाए। उस वक्त पीएम राजभवन जा रहे थे। बता दें कि आज पीएम मोदी कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करने के साथ जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

...

Featured Videos!