२४ फरवरी से मोदी “पीएम किसान योजना’ की करेंगे शुरुआत

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 10:48 AM IST


२४ फरवरी से मोदी “पीएम किसान योजना’ की करेंगे शुरुआत

२४ फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से पीएम किसान योजना की शुरुआत करेंगे। इतना ही नहीं २४ फरवरी यानी की रविवार को गोरखपुर में भाजपा किसान मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे।
Feb 23, 2019, 10:32 am ISTNationAazad Staff
Farmers
  Farmers

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गोरखपुर में पीएम-किसान योजना की शुरुआत करने जा रहे है। पीएम-किसान योजना से सबसे अधिक उत्तर प्रदेश के किसानों को लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत उत्तरप्रदेश में लगभग ८० लाख सीमांत व छोटे किसानों को फायदा होगा।

कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने २४ फरवरी को पीएम-किसान योजना को लेकर ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए पत्र लिखा है। इसमें उल्लेख है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) राज्य, जिला, ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं। इसके अलावा किसान विज्ञान केंद्र व कृषि मंत्रलाय के अन्य संस्थानों में उक्त कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं। इस योजना का लाभ किसानों को मिल सके इसके लिए पीएम किसान वेब पोटल की शुरुात भी की जा चुकी है। इस पोर्टल के माध्यम से किसान अपना पंजीकरण करा कर लाभ पा सकते है।

गौरतलब है कि सरकार ने इस योजना कि शुरुआत दिसंबर २०१८  में शुरु की थी। इसकी पहली किश्त फरवरी तक अधिक से अधिक किसानों को देने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि मार्च से अप्रैल माह में दो हजार रुपये की दूसरी किश्त दी जाएगी। योजना के तहत केंद्र सरकार साल में छह हजार रुपये तीन किश्तों में किसानों को देगी। जिससे फसलों की बुवाई से पहले किसान खाद, उपकरण आदि खरीद सकेंगे।

...

Featured Videos!