पीएम ने हरिवंश नारायण सिंह को दी जीत की बधाई कहा ‘अब सब कुछ ‘हरि भरोसे’

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 10:19 AM IST


पीएम ने हरिवंश नारायण सिंह को दी जीत की बधाई कहा ‘अब सब कुछ ‘हरि भरोसे’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें उनकी सीट पर जाकर बधाई दी।
Aug 9, 2018, 2:29 pm ISTNationAazad Staff
Modi
  Modi

राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए हुए चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की ओर से जदयू नेता हरिवंश नारायण सिंह ने 125 वोटों से जीत हासिल कर ली है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने हरिवंश नारायण सिंह को बधाई दी है। राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत की बधाई देते हुए कहा कि हरिवंश जी कलम के बड़े धनी हैं। हरिवंश जी चंद्रशेखर जी के चहेते थे। जिस भूमि (बलिया) से यह आते हैं, आजादी की लड़ाई में उसकी बड़ी भूमिका रही। उन्होंने कहा कि अब सबकुछ हरि के भरोसे है।

हरिवंश सिंह ने काशी विश्वविद्यालय में शिक्षा ली। अर्थशास्त्र में एमए किया। सभापति के गृहनगर हैदराबाद का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको आश्चर्य होगा कि इन्होंने दो साल हैदराबाद में काम किया।

पीएम मोदी ने हरिवंश की सराहना करते हुए कहा कि हरिवंश ने गौरव वाली पत्रकारित की है। बता दें कि पहले के आकड़ों के मुताबिक ही हरिवंश सिंह की जीत तय मानी जा रही थी।

वहीं विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने भी हरिवंश सिंह को जीत की बधाई देते हुए कहा है कि हरिवंश सिंह पहले एनडीए के प्रत्याशी थे, लेकिन चुनाव जीतने और उपसभापति बनने के बाद यह पूरे सदन के हो गए हैं किसी एक पार्टी के नहीं। वह अपना काम अच्छे से करें।

...

Featured Videos!