Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 10:47 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिका के सौराष्ट्र पटेल सांस्कृतिक समाज के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुछ लोग दुनियाभर में देश की छवि खराब कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ प्रवासी भारतीय देश को गौरान्वित कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होने कहा कि भारत के पास्पोर्ट की ताकत और सम्मान बढ़ा है। उन्होने कहा कि दुनिया भर में स्वच्छ और हरित ऊर्जा के मामले में भारत अग्रणी है।
बता दें कि सौराष्ट्र पटेल सांस्कृतिक समाज लम्बे समय से विदेशों में सौराष्ट्र की सास्कृतिक का प्रचार-प्रसार करने में अहम भूमिका निभाते रहे है। बता दें कि प्रधानमंत्री ने 31 अक्टूबर तक दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनीटी के पूरा होने की घोषणा की है। इस काम में जल्द से जल्द पूरा किए जाने की भी बात कहीं।
...