रेलवे विभागों को लेकर पीयूष गोयल का बड़ा ऐलान

Friday, Nov 01, 2024 | Last Update : 09:55 AM IST


रेलवे विभागों को लेकर पीयूष गोयल का बड़ा ऐलान

भारतीय रेलवे के कुछ विभागों का होगा विलय
Oct 26, 2017, 3:03 pm ISTNationAazad Staff
Piyush Goyal
  Piyush Goyal

रेल मंत्री पीयूष गोयल रेलवे बोर्ड में भारी बदलाव करने जा रहे है। पीयूष गोयल ने स्पष्ट किया की पुन: गठन के दौरान किसी भी विभाग को बंद नही किया जाएगा। इसके साथ ही रेल कर्मचारियों के हक के लिए चार्टर भी जारी किया गया।

भारतीय रेलवे तमाम विभागों का एकीकरण कर इसे और मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करने जा रहीं है। इससे कामकाज में और ज्यादा पार्दर्शिता आएगी।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों के लिहाज से कुछ विभागों का विलय किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सुरक्षा रेलवे की शीर्ष प्राथमिकता है और इसमें धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

रेल मंत्री ने ट्रेन में मिलने वाले खाने की क्वालिटी सुधारने के लिए कुछ दिनों पहले नई पहल शुरू की है। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से कहा है कि यात्रा के दौरान ट्रेन में यात्रियों को मिलने वाले खाने के साथ खाने की मात्रा और कॉन्ट्रैक्टर की जानकारी भी दी जाए।

...

Featured Videos!