Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 06:44 PM IST
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अरुण जेटली की गैर मौजूदगी में उन्हें अंतरिम वित्त मंत्री बनाया गया है। दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का अमेरिका में इलाज चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में उनकी सर्जरी हुई है। डॉक्टरों ने उन्हें दो सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है। अरुण जेटली स्वस्थ होने तक बिना प्रभार के मंत्री बने रहेंगे।
राष्ट्रपति भवन के बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर पीयूष गोयल को जेटली के अस्वस्थ रहने तक वित्त और कारपोरेट अफेयर्स मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपने का निर्देश दिया है। गोयल के पास पहले से जो मंत्रालय हैं वह उसका कामकाज भी देखते रहेंगे।
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। पिछले साल मई में जेटली के किडनी ट्रांसप्लांट के कारण उन्होंने कुछ दिनों तक रेल के साथ-साथ वित्त मंत्रालय का कार्यभार भी संभाला था।
...