Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 09:54 AM IST
दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के 18 किमी लंबे सेक्शन को दिवाली से पहले शुरू किया जा सकता है। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शिव विहार से त्रिलोकपुरी को जोड़ने वाले सेक्शन की जांच शनिवार को की जाएगी, इसके बाद इसे पब्लिक के लिए खोला जा सकता है।
इस सेक्शन के शुरू हो जाने से लोगों का रेड लाइन पर सफर करना पहले से और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। पिंक लाइन की शुरुआत के साथ ही दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की कुल लंबाई 314 किमी हो जाएगी। पिंक लाइन के इस नए सेक्शन से शिव विहार, जोहरी इन्क्लेव, यमुना विहार, मौजपुर, जाफराबाद, वेलकम, भोलानाथ नगर, आनंद विहार होते हुए त्रिलोकपुरी तक मेट्रो पहुंचेगी। इतना ही नहीं इसी सेक्शन में आगे और काम पूरा होने के बाद यही लाइन मयूर विहार से होते हुए आगे जाएगी।
इस सेक्शन पर तीन इंटरचेंज स्टेशन होंगे। आनंद विहार (ब्लू लाइन), कड़कड़डूमा (ब्लू लाइन) और वेलकम (रेड लाइन)। यह सेक्शन नॉर्थ ईस्ट दिल्ली को ईस्ट दिल्ली से जोड़ेगा। गौरतलब है कि अगस्त में दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के साउथ कैंपस से लाजपत नगर तक का सेक्शन शुरू हुआ था। इस सेक्शन से दक्षिणी दिल्ली के चार प्रमुख बाजार को आपस में जुड़ा गया है।
...