Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 05:15 AM IST
राजस्थान में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उप चुनावों में इस बार ईवीएम मतपत्र पर प्रत्याशियों के नाम के साथ उनकी फोटो भी लगी होगी। ऐसा पहलीबार होगा जब देश में किसी भी लोकसभा चुनाव में पहली बार इस तरह के ईवीएम मतपत्र का इस्तमाल किया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने बताया कि लोकसभा एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक ही नाम के दो प्रत्याशी होने की स्थिति में मतदाताओं के भ्रम को दूर करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने यह व्यवस्था दी थी इसके तहत मतपत्र पर प्रत्याशी की 2 गुणा 2.5 सेमी आकार की फोटो लगी होगी। इसके तहत ईवीएम मतपत्र पर अब प्रत्याशी का नाम, फोटो और अंत में चुनाव चिन्ह दर्शाया जाएगा। इसमें नोटा में फोटो की जगह स्थान खाली रखा जाएगा तथा नोटा का चिन्ह भी अंकित होगा।
गौरतलब है कि प्रदेश के अलवर और अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा में आगामी 29 जनवरी को चुनाव करवाए जाएंगे। तीनों सीटों पर 39 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मतदान अजमेर, अलवर और मांडलगढ़ में इस बार 39 लाख 2 हजार 168 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
...