Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 02:28 PM IST
चक्रवाती तूफान फेथाई आंध्र प्रदेश के तटों से टकराने वाला है जिसके चलते सोमवार को ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग ने इसकी जानकारी दी है। आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके में रविवार से ही हाई-अलर्ट जारी किया जा चुका है। बता दें कि बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान इसकी ओर बढ़ रहा है। यह चक्रवाती तूफान सोमवार को काकीनाडा और विशाखापत्तनम के बीच के इलाके को पार कर सकता है।
मौसम विभाग ने आंध्र, ओडिशा और पुदुचेरी के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई है। आंध्र प्रदेश के 9 जिलों में अलर्ट जारी किया जा चुका है। रायगढ़ा, कोरापुट, मलकानगिरि, नबरंगपुर, कालाहांडी, कंधमाल, नौपदा, बारागढ़, बालनगीर, झारसुगुड़ा और संबलपुर जिलों में सोमवार को जबरदस्त बारिश होने का अनुमान है। सोमवार को कई इलाकों में हवा की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। सपुरत्रा के लिहाज से एनडीआरएफ समेत कई बचाव दल को तैनात किया गया है।
रेल सेवा प्रभावित
चक्रवाती तूफान 'फेथाई' के कारण रेल सेवाएं भी प्रभावित हो रखी हैं। आंध्र प्रदेश में 22 ट्रेनों को रद करना पड़ा है, जबकि एक ट्रेन को रि-शेड्यूल किया गया है।