Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 03:19 AM IST
डीजल और पेट्रोल की बढती कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अबतक पांच सालों में पेट्रोल डीजल के दाम सबसे ऊंचे स्तर पर पंहुच गये हैं। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 74 रुपए 8 पैसे प्रति लीटर हो गई है, जो सितंबर 2013 के बाद से सबसे ज्यादा है। वहीं डीजल की कीमत 65 रुपए 31 पैसे प्रति लीटर कर दी गई है।
पेट्रोल और डीजल के दाम का सबसे ज्यादा असर मुम्बई में देखने को मिला यहां पेट्रोल और डीजल की कीमते अबतक के सबसे ऊंचे स्तर पर रही यहां पेट्रोल के दाम 81 रुपए 93 पैसे प्रतिलीटर हो गए हैं। सूत्रओं से मिली जानकारी के मुताबिक ये अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल के दाम में और इजाफा हो सकता है।
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों की वजह अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की बढ़ती कीमत है. अब इनके दाम हर दिन रिवाइज होते हैं. क्रूड ऑयल की कीमत जैसे-जैसे बढ़ती या घटती है, वैसे-वैसे पेट्रोल और डीजल भी महंगे या सस्ते होते जाते हैं. क्रूड के दाम 2014 के बाद अब तक सबसे ज्यादा है।
...